Bihar

आजादनगर की सड़कों पर बह रहा गंदा नाले का पानी,नप प्रशासन उदासीन

अररिया फोटो:सड़क पर पसरा नाला का गंदा पानी

अररिया, 24 मई (Udaipur Kiran) ।

अररिया नगर परिषद क्षेत्र संख्या 19 आजादनगर में नगर परिषद की घोर लापरवाही के कारण नाला का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।

इस वार्ड के निवासी पिछले कई दिनों से नाले के गंदे पानी से जूझ रहे हैं, जो सड़कों पर बहता हुआ लोगों के घरों के सामने तक पहुंच रहा है। प्रोफेसर रकीब अहमद के घर से लेकर पत्रकार रज़ी अनवर के निवास तक सड़क पर भरा यह बदबूदार पानी स्थानीय लोगों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी में परेशानी और खतरे का कारण बन गया है।

स्थानीय निवासी बताते हैं कि नाले की नियमित सफाई ना होने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के चलते यह समस्या बार-बार उत्पन्न होती है। बरसात हो या ना हो, हर कुछ दिनों में यह नाला ओवरफ्लो कर जाता है। अब तो हाल ये है कि बच्चों को स्कूल भेजना भी मुश्किल हो गया है।

इस क्षेत्र में कई शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार रहते हैं, लेकिन नगर परिषद की ओर से कोई स्थायी समाधान अब तक नहीं किया गया है।जबकि स्थानीय लोगों द्वारा निदान को लेकर कई बार लिखित आवेदन नगर परिषद प्रशासन को दिया गया है।लेकिन हर बार आश्वासन की घुट्टी लोगों को पिलाई जा रही है। गंदे पानी के बहाव के कारण सड़कें कीचड़ से भर जाती हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। वहीं गंदगी और बदबू से बीमारियों के फैलने का अंदेशा भी गहराता जा रहा है।

इलाके के लोगों का कहना है कि जब तक कोई जनप्रतिनिधि खुद यहां आकर स्थिति नहीं देखेगा, तब तक इस समस्या का हल निकलना मुश्किल है।

नगर परिषद की ओर से वार्ड को मॉडल वार्ड बनाने का ऐलान किया गया था।लेकिन वार्ड दुश्वारियों से भरा पड़ा है।जनता से टैक्स तो ले लिया जा रहा है,लेकिन समस्याओं के निदान की दिशा में कोई खास पहल नहीं की जा रही है।नगर परिषद प्रशासन से स्थानीय लोगों ने त्वरित एवं स्थायी समाधान की गुहार लगाई है।

मामले में मुख्य पार्षद विजय मिश्रा के ध्यानाकर्षण पर उन्होंने जल्द ही आजादनगर की समस्याओं को दूर करने की बात कही।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top