HEADLINES

डायरेक्टर्स बनाम फेडरेशन विवाद में हाईकोर्ट का फैसला, निर्देशक को मिली राहत

कोलकाता, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री (टॉलीवुड) में लंबे समय से चल रहे निर्देशक और फेडरेशन के टकराव पर शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया। कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि फेडरेशन निर्देशकों के काम में हस्तक्षेप नहीं कर सकता और यूनिक कार्ड न होने पर भी निर्देशक स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं। साथ ही, स्वास्थ्यसाथी कार्ड रोकने के लिए कोर्ट ने फेडरेशन को फटकार लगाई।

यह मामला तब उठा जब निर्देशक विदुला भट्टाचार्य ने फेडरेशन के दखल पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने लगातार दो सुनवाइयों में विदुला और अन्य निर्देशकों के पक्ष में फैसला सुनाया। इसके बाद निर्देशक अयन सेनगुप्ता, जो काम की कमी से सड़क किनारे दुकान खोलने को मजबूर थे, ने भी राहत की सांस ली।

निर्देशक विदुला का कहना है कि यह फैसला न केवल निर्देशकों बल्कि तकनीशियनों के लिए भी लाभदायक है क्योंकि काम बढ़ने से उनकी आय में भी इजाफा होगा। निर्देशक अयन ने भी विदुला को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर वह आगे न आतीं तो यह गतिरोध कभी खत्म नहीं होता।

फेडरेशन के रवैये को लेकर निर्देशक लंबे समय से नाराज़ हैं। आरोप है कि फेडरेशन अनावश्यक नियमों और दबाव के ज़रिए काम रोकता है, जिससे बाहरी राज्यों से भी काम नहीं मिल रहा। कई चर्चित निर्देशकों की परियोजनाएं इसी कारण रुकीं।

हालांकि कोर्ट का यह फैसला निर्देशक समुदाय के लिए राहत लेकर आया है, लेकिन सवाल अब भी बना हुआ है—क्या फेडरेशन इतनी आसानी से इस फैसले को मान लेगा? निर्देशक विदुला और अयन दोनों ने माना कि भविष्य में नए अवरोध पैदा हो सकते हैं, लेकिन न्याय व्यवस्था उनके साथ है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top