Uttar Pradesh

टीएसएच में प्रशिक्षण सत्र का पहला दिन, बच्चों के उत्साह और मुस्कान से सराबोर रहा: निदेशक

टीएसएच में प्रशिक्षण सत्र का पहला दिन, बच्चों के उत्साह और मुस्कान से सराबोर रहा : निदेशक   कानपुर, 22अप्रैल  (Udaipur Kiran) । आर्य नगर स्थित 'द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच)' में 22 अप्रैल को खेल प्रशिक्षण सत्र का पहला दिन बच्चों के उत्साह और मुस्कान से सराबोर रहा। चयनित बच्चों ने दोपहर के बाद अपने-अपने खेल कोचों से संपर्क कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की, जिसमें बायोमेट्रिक और अन्य आवश्यक औपचारिकताएं भी शामिल थीं। यह जानकारी मंगलवार को टीएसएच के निदेशक प्रणीत अग्रवाल ने दी।  निदेशक ने बताया कि परिसर में कदम रखते ही बच्चों के चेहरों पर उत्सुकता और जोश देखने लायक था। खेल क्षेत्र, अत्याधुनिक सुविधाएं और विश्वस्तरीय कोचिंग व्यवस्था देख बच्चे अभिभूत हो उठे। कुछ बच्चों ने पहली बार इतने बड़े स्तर की खेल सुविधाएं देखीं, तो वहीं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी प्रशिक्षण व्यवस्था से प्रभावित नजर आए। प्रशिक्षकों ने भी बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया और खेल भावना के साथ प्रशिक्षण शुरू करने का उत्साह जताया।

कानपुर, 22अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

आर्य नगर स्थित ‘द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच)’ में 22 अप्रैल को खेल प्रशिक्षण सत्र का पहला दिन बच्चों के उत्साह और मुस्कान से सराबोर रहा। चयनित बच्चों ने दोपहर के बाद अपने-अपने खेल कोचों से संपर्क कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की, जिसमें बायोमेट्रिक और अन्य आवश्यक औपचारिकताएं भी शामिल थीं। यह जानकारी मंगलवार को टीएसएच के निदेशक प्रणीत अग्रवाल ने दी।

निदेशक ने बताया कि परिसर में कदम रखते ही बच्चों के चेहरों पर उत्सुकता और जोश देखने लायक था। खेल क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाएं और विश्वस्तरीय कोचिंग व्यवस्था देख बच्चे अभिभूत हो उठे। कुछ बच्चों ने पहली बार इतने बड़े स्तर की खेल सुविधाएं देखीं, तो वहीं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी प्रशिक्षण व्यवस्था से प्रभावित नजर आए। प्रशिक्षकों ने भी बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया और खेल भावना के साथ प्रशिक्षण शुरू करने का उत्साह जताया।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top