Uttar Pradesh

छह मई को कार्यक्रम उद्यमिता विकास की ओर उत्तर प्रदेश का आयोजन : निदेशक

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का लाेगाे

लखनऊ, 03 मई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के निदेशक पुलकित खरे ने बताया कि कौशल विकास मिशन, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा मंगलवार, छह मई को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उद्यमिता विकास की ओर उत्तर प्रदेश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन भारत सरकार की “दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डी.डी.यू.-जी.के.वाई.)” के तहत किया जा रहा है, जिसका लक्ष्य है 15 से 35 वर्ष (महिलाओं हेतु 15 से 45 वर्ष) तक के ग्रामीण निर्धन युवाओं को निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार योग्य बनाना।

मिशन निदेशक पुलकित खरे ने बताया कि इस कार्यक्रम में उद्योग जगत के प्रतिनिधि, प्रतिष्ठित संस्थान तथा प्रशिक्षण साझेदार (पीआईए) एक मंच पर एकत्र होंगे, ताकि युवाओं को समसामयिक और मांग आधारित प्रशिक्षण मिल सके और वे सीधे रोजगार से जुड़ सकें। यह कार्यक्रम न केवल कौशल विकास बल्कि उद्यमिता को भी प्रोत्साहित करने की दिशा में प्रयासरत है। इससे उद्योगों की जरूरतों और युवाओं की क्षमताओं के बीच समन्वय स्थापित होगा, जिससे आजीविका के नए रास्ते खुलेंगे। कार्यक्रम का समय प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top