-ओपीडी के सभी विभागों सहित वार्डों का दौरा किया
शिवपुरी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । संचालक चिकित्सा शिक्षा विभाग भोपाल प्रोफेसर डॉक्टर ए.के.श्रीवास्तव द्वारा श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संचालक चिकित्सा शिक्षा प्रोफेसर डॉक्टर ए.के.श्रीवास्तव ने चिकित्सा सेवाओं, सुरक्षा और सफाई का जायजा लिया। उन्होंने ओपीडी के सभी विभागों, आपातकालीन विभाग, आईसीयू, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, अस्थिरोग, वार्ड, शिशु वार्ड, महिला वार्ड व अन्य सभी वार्डों, केंद्रीय प्रयोगशाला, दवाइयाों के भंडारण (ड्रग स्टोर), सीएसएसडी, केंद्रीय भंडारण (सेंट्रल स्टोर) का दौरा किया।
इसके साथ ही समस्त फैकल्टी के साथ समीक्षा बैठक कर चिकित्सा महाविद्यालय में आदर्श शिक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था स्थापित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। चिकित्सालय के भ्रमण पर उन्होंने मरीज के लिए आवश्यक संसाधन जुटाते हुए उन्हें समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा कर्मियों एवं नर्सिंग स्टाफ एवं छात्र छात्राओं के लिए सुरक्षा हेतु सीसीटीवी लगाने हेतु भी निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सक अपने कार्य स्थल पर निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं शैक्षणिक कार्य की गुणवत्ता उच्च स्तर की बनाएं रखने को कहा।
संचालक डॉक्टर श्रीवास्तव ने दवाइयां के पर्याप्त स्टॉक सहित मेडिकल कॉलेज में पानी हेतु बोरिंग के पश्चात मोटर लगाने पर एवं एमबीबीएस छात्रो के क्लास रूम में लगी छात्रो की उपस्थिति हेतु बायोमेट्रिक मशीन एवं कैमरे को देखकर सराहना की। संचालक डॉक्टर श्रीवास्तव ने आपातकालीन दवाइयों व उपकरणों को 24 घंटे उपलब्ध रखने व पर्याप्त भंडारण रखने के आदेश दिए। इस दौरान अधिष्ठाता डॉक्टर डी. परमहंस पूर्व डीन डॉक्टर ईला गुजारिया, कम्युनिटी मेडीसिन विभागाध्यक्ष एवं पीआरओ डॉक्टर राजेश अहिरवार, उप अधीक्षक एवं अस्थिरोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर पंकज शर्मा सहित वरिष्ठ चिकित्सक शिक्षक , चिकित्सकगण, स्टाफ मौजूद रहा।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता