
कठुआ 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । निदेशक आयुष जेएंडके डॉ नुजहत बशीर शाह ने राष्ट्रीय आयुष मिशन और यूटी कैपेक्स के तहत चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के लिए जिला कठुआ का दौरा किया।
जिला आयुष कार्यालय कठुआ में डॉ राकेश शर्मा जिला आयुष अधिकारी कठुआ, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार, डॉ बोध पॉल, डॉ दीपक शर्मा और डॉ मोनिका गुप्ता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दौरे के दौरान निदेशक ने राष्ट्रीय आयुष मिशन और यूटी कैपेक्स के तहत परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इसी बीच डॉ राकेश शर्मा के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा के लिए समाधान का आश्वासन दिया। वहीं निदेशक ने लोगेट मोड़ कठुआ में जिला आयुष कार्यालय और दवा स्टोर के निर्माणाधीन भवन और मांडली बिलावर में 50 बिस्तरों वाले एकीकृत आयुष अस्पताल के निर्माण स्थल का भी दौरा किया। बाद में आयुष निदेशक ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर परनाला का दौरा किया और वहां दवाओं के स्टॉक, सरकारी रिकॉर्ड और हर्बल गार्डन का निरीक्षण किया तथा मरीजों और स्थानीय लोगों से संस्थान की सेवाओं के बारे में बातचीत की। वहीं उन्होंने संस्थान के परिसर में औषधीय पौधा (पारिजात) भी लगाया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
