Bihar

सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक ने सीमा क्षेत्र का लिया जायजा

मैत्री पुल का निरीक्षण करते एसएसबी के डीजी
दोनो देश के अधिकारियो के साथ बैठक करते एसएसबी महानिदेशक

-दोनो देशो के अधिकारियों के साथ की बैठक

-जवानों को और अधिक सुरक्षा बढ़ाने और सीमा पर यातायात सुगम बनाने का दिया निर्देश

पूर्वी चंपारण,11 नवंबर (Udaipur Kiran) ।सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद सोमवार को रक्सौल पहुंचे। उन्होने रक्सौल स्थित भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 47 वीं वाहिनी का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होने एकीकृत जांच चौकी में विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। जिसमें एसएसबी के अधिकारियों के साथ-साथ पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एसपी स्वर्ण प्रभात के साथ नेपाल के पर्सा जिला के सीडीओ गणेश अर्याल के साथ ही भारत व नेपाल के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। महानिदेशक प्रसाद ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मैत्री पुल का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने सीमा पर आवागमन की स्थिति और एसएसबी की बीआईटी टीम के कार्यों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान, उन्होंने सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और आवागमन को सुचारू बनाए रखने पर बल दिया। इसके बाद, महानिदेशक ने बाहरी सीमा चौकी पंटोका में आयोजित सैनिक सम्मेलन में एसएसबी के अधिकारियों एवं जवानों से मुलाकात की। सम्मेलन में उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।

उन्होंने जवानों को उनके भोजन में मोटे अनाज (मिलेट्स) का अधिकाधिक प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि उनके स्वास्थ्य और पोषण में सुधार हो सके। इस अवसर पर एसएसबी सीमांत मुख्यालय पटना के महानिरीक्षक एन हुसैन खान, उप महानिरीक्षक बेतिया सुरेश सुब्रह्मण्यम, डीआइजी बेतिया जयंतकांत, एसपी स्वर्ण प्रभात, भारतीय महावाणिज्य दूतावास वीरगंज के राजदूत देवी सहाय मीणा, एसएसबी के सेनानायक विकास कुमार, एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित, कस्टम उपायुक्त रामानंद सिंह, डीएसपी धीरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top