

अयोध्या, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार रविवार को रामनगरी अयाेध्या पहुंचे। यहां पर उन्होंने हनुमानगढ़ी में हनुमत लला का दर्शन पूजन किए। इसके बाद वह राम जन्मभूमि में रामलला का दर्शन और पूजन करेंगे।
हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी हेमंत दास ने बताया कि डीजीपी प्रशांत कुमार को सपत्नी हनुमान जी महाराज का दर्शन पूजन किया है। इस अवसर पर उन्हें आशीर्वाद स्वरूप हनुमान जी महाराज की प्रतिमा एवं रामनामा भेंट कियाा। उनके साथ आईजी प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर सहित पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।
अयोध्या पहुंचे डीजीपी प्रशांत कुमार रामनवमी को लेकर अधिकारियों से बैठक कर सकते हैं। अयोध्या में 30 मार्च से राम नवमी का मेला शुरू होगा, जिसे सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
