Uttar Pradesh

आगामी त्योहार को लेकर पुलिस महानिदेशक ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग कर मातहतों को दिए निर्देश

पुलिस महानिदेशक ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग

लखनऊ, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पुलिस मुख्यालय में रविवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग करके आगामी त्योहार, पु​लिस भर्ती परीक्षा को लेकर मातहतों को दिशा निर्देश दिए हैं।

डीजीपी ने अधिकारियों को अपने निर्देश में कहा कि रक्षाबंधन, नागपंचमी, सावन झूला, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष सतर्कता बरते। त्योहारों को लेकर शांति ​समितियों के साथ बैठक कर डिजिट वालेंटियर्स एवं सिविल डिफेंस का सक्रिय सहयोग लिया जाये। थानों पर पर उपलब्ध त्योहार रजिस्टर को चेक कर लें। विगत वर्षों और वर्तमान में कोई समस्या दृष्टिगोचर हो तो उसका समय से निस्तारण कर लें। किसी प्रकार की नयी परम्परा शुरू करने की अनुमति न दी जाए। ऐसे मंदिर जो किसी नदियों के किनारे स्थापित हो, उन्हें चिन्हित कर लिया जाये। पूर्व से ही ऐसे सभी स्थानों का भ्रमण कर पर्याप्त एवं समुचित सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम हाे। नदियों के घाटों पर प्रकाश की और सुरक्षा व्यवस्था, गोताखोर एवं जल पुलिस की ड्यूटी लगाए। छोटी से छोटी सूचनाएं को गंभीरता से लेकर बीट प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं थानेदार मौके पर पहुंचकर निस्तारण कराये। यूपी-112 के पीआरवी वाहनों और पुलिस के पैट्रोलिंग वाहनों द्वारा चिन्हित कर चेकिंग करायी जाए। त्योहारों के दौरान ध्वनि यंत्रों, लाउड स्पीकरों का पयोग भी मानको के अनुरूप ही किया जाए। आगामी उप्र पुलिस आरक्षी नगारिक पुलिस—2023 सीधी भर्ती के पदो पर आयोजित होने वाली परीक्षा को सूचिता पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये।

(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण / राजेश

Most Popular

To Top