मुरादाबाद, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ब्रांदा टर्मिनल से लालकुंआ तक चलने वाली उद्घाटन ट्रेन सोमवार रात्रि लगभग 10 बजे मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची। यह उद्घाटन रेलगाड़ी रविवार को ब्रांदा से चली थी। फिलहाल यह सप्ताह में एक दिन चलेगी। ट्रेन में यात्रियों की संख्या और मांग के अनुसार इस रेलगाड़ी को सप्ताह में दो या तीन दिन चलाया जा सकता है।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबादवासियों के लिए खुशखबरी है कि मुरादाबाद से सीधी ट्रेन मुम्बई के लिए चलनी शुरू हो जाएगी। सीनियर डीसीएम ने बताया कि ब्रांदा टर्मिनल से लालकुंआ के बीच मुरादाबाद होकर चलने वाली इस ट्रेन का हाल ही में रेलवे बोर्ड द्वारा इसकी नोटिफिकेशन जारी हुआ है। बरेली से मुम्बई क्षेत्र को जोड़ने के लिए तीसरी सीधी ट्रेनें है, लेकिन मुरादाबाद होकर मुम्बई जाने व आने वाली पहली सीधी ट्रेन हैं। यह सप्ताह में फिलहाल एक दिन चलेगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल