कानपुर, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों संगठनात्मक चुनाव चल रहे हैं। उसके लिए रोजाना बैठकें भी हो रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को उत्तर जिला की बैठक अध्यक्ष दीपू पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने साफ कहा कि अपने-अपने मंडलों के बूथ अध्यक्षों का चुनाव पांच दिसंबर तक सर्वसम्मति से संपन्न हो जाने चाहिये।
भाजपा कानपुर उत्तर जिले की बैठक नवीन मार्केट कार्यालय में जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिले के सभी 14 मंडलों के संगठन पर्व चुनाव अधिकारी उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय ने सभी मंडलों के चुनाव अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पांच दिसंबर तक अपने-अपने मंडलों में बूथ अध्यक्ष के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्षों के निर्वाचन के पश्चात उनका जोरदार स्वागत किया जाना चाहिए, जिससे संगठन में उत्साह का वातावरण बने।
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने जानकारी दी कि जिले के सभी 14 मंडलों के चुनाव अधिकारियों को बूथ अध्यक्ष चुनाव के लिए आवश्यक सामग्री किट प्रदान कर दी गई है। इस किट में नामांकन फॉर्म, मतदाता सूची (बूथ पर बनाए गए प्राथमिक सदस्य) और अन्य चुनाव से संबंधित सामग्री शामिल है।
भाजपा संगठन की यह प्रक्रिया पार्टी की जमीनी संरचना को और सशक्त बनाएगी। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने आगामी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का संकल्प लिया। इस दौरान अवधेश सोनकर, आनंद मिश्रा, आशा पाल, अनुपम मिश्रा, विनय पटेल, धीरज बाल्मिकी, शिव बोधन मिश्र, राघवेंद्र मिश्रा, अमित बॉथम सहित सभी मंडल चुनाव अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह