Haryana

हिसार : जिंदगी जीने के लिए कुछ असूल अवश्य बनाएं : दिनेश मुनि महाराज

जैन स्थानक में बच्चों के आयोजित शिविर में भाग लेते बच्चे।

जैन स्थानक में बच्चों के लिए शिविर का आयोजन

हिसार, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । गुरु सुदर्शन संघ के मुनिराज संघ नायक शास्त्री पदम

चंद महाराज के सुशिष्य एवं संघ संचालक नरेश चंद महाराज के आज्ञानुवर्ती पं. दिनेश मुनि

महाराज व विनीत मुनि महाराज के सानिध्य में पीएलए स्थित जैन स्थानक में बच्चों के लिए

एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नगर के विभिन्न स्थानों से आए

बच्चों ने भाग लिया।

इस शिविर में बच्चों के उत्थान के लिए अनेक तरह की प्रतियोगिताएं करवाई गई।

बच्चों के रहने, खाने-पीने आदि का सब प्रबंध जैन स्थानक में ही किया गया। शिविर के

साथ ही जैन स्थानक में आयोजित धर्म सभा की शुरुआत दिनेश मुनि महाराज ने भजन गाकर की।

शनिवार को प्रवचन देते हुए दिनेश मुनि महाराज ने कहा कि जिंदगी जीने के लिए जीवन में

कुछ असूल अवश्य बनाएं और उन पर चलते हुए अडिग रहें। उन्होंने कहा कि जीवन में अनेक

तरह की बाधाएं आती हैं किंतु उन बाधाओं को समझदारी से दूर करने पर व्यक्ति में अलग

तरह का निखार आता है, जो भविष्य के लिए सुखदायक होता है।

जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते

हैं किंतु मनुष्य को अपने असूलों पर चलना चाहिए। उन्होंने एक शेर के माध्यम से दुनियादारी

में सावधान रहने का संदेश दिया कि शहर जालिमों का है साहब, जरा संभल कर चलना.. यहां

लोग सीने से लगकर दिल निकाल लेते हैं। मनुष्य अपनी जिंदगी का स्वयं निर्माता है। वह

अपने हिसाब से अपने लिए ही नियम बनाता है। कुछ संकल्प भी करता है। जीवन में खट्टे-मीठे

अनुभव भी सीखता है। मनुष्य को अपने द्वारा बनाए गए असूलों पर अवश्य ही चलना चाहिए।

मन चंचल है, बहुत जल्दी दूसरे की बात मान लेता है। जो लोग असूलों पर चलते हैं वे बुलंदियों

को छूते हैं। कुछ लोग हथेली पर सरसों उगाने की सोचते हैं किंतु ऐसा संभव नहीं है। जीवन

में परीक्षाएं होंगी तो सफलता भी मिलेगी। संकल्प से कभी समझौता नहीं करना चाहिए। उन्होंने

कहा कि अपने कर्तव्यों के प्रति सजग व दृढ़ रहें। राष्ट्रसमाज के हित में अपना योगदान अवश्य दें।

इससे पूर्व विनीत मुनि महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि त्याग छोटा सा शब्द

है किंतु इसका मतलब बहुत बड़ा है। त्याग करना हर किसी के बस की बात नहीं है। आजकल प्रतिस्पर्धा

का युग है। हर कोई आगे बढ़ने की सोचता है और हर फील्ड में जबरदस्त कंपटीशन है। दूसरों

के प्रति दया, धर्म व त्याग की भावना रखो, तुम्हारा हर कदम पर कल्याण ही कल्याण है। इस अवसर पर तरुण जैन, दर्शन जैन, प्रवीन जैन, भरतराम, आदिश जैन, सुनील, अनिल,

विनोद, अशोक, राजकुमार, दिनेश, मुकेश, प्रवीण, संजीव, दीपक, संतोष, प्रमोद, तन्मय सहित

सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top