
रायपुर, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के टूरिस्ट हॉटस्पॉट पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहने वाले कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार हमले में गंभीर रूप से घायल दिनेश मिरानिया की इलाज के दौरान मौत हो गई।
राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी निवासी बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा मिरानिया और दो बच्चों शौर्य व लक्षिता मिरानिया के साथ पहलगाम घुमने गए थे। इसी दौरान मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी। यह हमला उस समय हुआ, जब कई पर्यटक घुड़सवारी का आनंद ले रहे थे। कारोबारी दिनेश मिरानिया भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्हें इलाज के लिए अनंतनाग जिला अस्पताल ले जाया गया था, पर उनका इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
