Uttar Pradesh

ब्रज के मंदिरों में नहीं करने देंगे सपा सांसद को दर्शन : दिनेश फलाहारी

दिनेश फलाहारी

मथुरा, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । सपा से राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए विवादित बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बयान का बहिष्कार करने के साथ सांसद के ब्रज के मंदिरों में प्रवेश को प्रतिबंधित करने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि, सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान के बाद हिंदू संगठनों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी ने सांसद के ब्रजभूमि के मंदिरों में दर्शन करने को प्रतिबंधित करने की घोषणा की। सांसद के बयान का बहिष्कार किया है। दिनेश फलाहारी ने कहा कि सांसद के इस बयान से ऐसा लगता है कि उन्होंने गोपनीय तरीके से इस्लाम धर्म अपना लिया है। उन्होंने मंठ-मंदिरों के पूजाचार्यों से मुस्लिम समर्थक सांसद को मंदिर में दर्शन प्रतिबंधित करने की घोषणा की है।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top