Uttar Pradesh

सनातन विरोधियों का बागेश्वर महाराज को फंसाने का षड्यंत्र : दिनेश फलाहारी महाराज

संत समाज विराेध करता हुआ

–धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ षडयंत्र करने वालों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए : दिनेश फलाहारी

मथुरा, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री को शराब माफिया द्वारा अपनी पार्टी का उद्घाटन कराने पर मंगलवार पंडित दिनेश फलाहारी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री एक भोले भाले हनुमान जी के भक्त हैं, ऐसे सीधे-साधे व्यक्ति को षडयंत्र के तहत शराब पार्टी का उद्घाटन कराना दुखद और चिंता का विषय है।

गौरतलब है कि बालाजी सरकार के कृपापात्र धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हिंदू राष्ट्र की मांग करने पर विपक्षी पार्टियों द्वारा धीरेंद्र शास्त्री को बदनाम करने के लिए ऐसा षडयंत्र रचा गया है। मंगलवार को पंडित दिनेश फलाहारी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री सनातनी हिंदुओं के गौरव हैं, उनको बदनाम करने वालों के खिलाफ जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आयोजकों को पता था कि यहां पर शराब पार्टी होने वाली है। उन्होंने सरकार से परमिशन भी ली थी, उसके बावजूद भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री को वहां पर उद्घाटन के लिए बुलाया गया।

सनातनी धीरेंद्र शास्त्री को मालूम नहीं था कि वहां पर शराब पार्टी चलेगी। उनको बदनाम करने के लिए यह षडयंत्र रचा गया है। पंडित दिनेश फलाहारी ने ऐसे षड्यंत कारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर का केस लड़ रहे दिनेश फलाहारी ने लिखित बयान में कहा है कि यदि ऐसे षड्यंत्र कारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होंगे।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top