
कोलकाता, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद में पुलिस पर हुए हमले को लेकर पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी पर कटाक्ष किया है।
वर्ष 2022 में भाजपा के लालबाजार अभियान के दौरान पुलिस पर हमले के आरोप लगे थे। उस समय अभिषेक बनर्जी कई घायल पुलिसकर्मियों से मिलने एसएसकेएम अस्पताल गए थे। उन्होंने मीडिया में कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों को सिर में गोली मार देनी चाहिए।
दिलीप घोष ने बुधवार को जंगीपुर में मंगलवार की घटना का जिक्र करते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, अभिषेक ने कहा था कि वह सिर में गोली मार देते, लेकिन आज उनका खून ठंडा हो गया है! अगर हिम्मत है तो मुर्शिदाबाद जाकर गोली चलाने की बात करें।”
भाजपा नेता ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा करेंगे तो तृणमूल का सिंहासन हिल जाएगा, सड़कों पर उतरना पड़ेगा। इसलिए डर के मारे सब चुप हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
