
गुवाहाटी, 6 मई (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने मंगलवार को राज्यवासियों से अपील की कि वे बुधवार को होने वाले पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लें।
सैकिया ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि ग्रामीण मतदाता बड़ी संख्या में बाहर निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग कर जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को और मजबूत करें। उन्होंने कहा, “मैं सभी ग्रामीण मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत करें। यह लोकतंत्र का पर्व है और इसमें हर मतदाता की भागीदारी जरूरी है।”
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में असम को भारत का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है।
सैकिया ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
