Assam

मजबूत पंचायतीराज के लिए भाजपा को वोट दें : दिलीप सैकिया

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया और बरपेटा के सांसद मणिभूषण चौधरी की तस्वीर।

बंगाईगांव (असम), 1 मई (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने गुरुवार को बंगाईगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दोलाइगांव जिला परिषद और क्षेत्रीय पंचायत के गठबंधन उम्मीदवारों के समर्थन में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, डबल इंजन सरकार के विकास की अनवरत यात्रा को और तेज गति देने तथा एक मजबूत पंचायतीराज व्यवस्था को साकार करने के लिए मैं परम् श्रद्धेय जनता से एनडीए गठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील करता हूं।

उन्होंने कहा कि बंगाईगांव में गठबंधन के कार्यकर्ताओं, समर्थकों और शुभचिंतकों के जोश और आम जनता से मिल रहे अपार समर्थन से यह स्पष्ट है कि आगामी पंचायत चुनावों में सभी स्तरों पर गठबंधन की जबरदस्त जीत होगी।

इस सभा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। मंच पर उनके साथ बरपेटा संसदीय क्षेत्र के सांसद फणिभूषण चौधुरी, बंगाईगांव जिला भाजपा अध्यक्ष उज्ज्वल कांति राय सहित गठबंधन के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top