Assam

राष्ट्र और जनता के लिए हर पल समर्पित और संकल्पित हैं: दिलीप सैकिया

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया।

गुवाहाटी, 23 अप्रैल। (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद दिलीप सैकिया ने बुधवार को शोणितपुर ज़िले के रंगापारा और बरसोला विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत मंचिरी, बालीपारा, फुलगुड़ी, फुलबाड़ी जिला परिषदों और ठेलामारा, बोरगांव, बिहगुड़ी जिला परिषद क्षेत्रों में आयोजित दो विशाल चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इन सभाओं में हज़ारों विकासोन्मुख जनता ने भाग लिया।

अपने संबोधन में दिलीप सैकिया ने कहा कि राष्ट्र और जनता के कल्याण के लिए हम हर पल समर्पित और संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और असम के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में एनडीए सरकार हर क्षेत्र के विकास के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रही है। “विकसित भारत” के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए असम को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने का प्रयास लगातार जारी है।

उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य क्षेत्रों की तरह रंगापारा और बरसोला में भी एनडीए सरकार के कार्यकाल में उल्लेखनीय विकास हुआ है। चाय बागान समुदाय, स्वदेशी जनजातियों और राज्य की सभी मूलवासी जातियों के अधिकारों, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है।

उन्होंने जनता से अपील की कि वे प्रगति, विकास और सुरक्षा के हित में एनडीए गठबंधन का समर्थन करें और अपने बहुमूल्य मत के माध्यम से एक समृद्ध पंचायत प्रणाली के निर्माण में भाग लें।

इन जनसभाओं में दिलीप सैकिया के साथ सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रंजीत दत्ता, भाजपा के प्रदेश महासचिव पल्लव लोचन दास, शोणितपुर ज़िला भाजपा अध्यक्ष मधुस्मिता हजारिका, विधायक कृष्णकमल तांती और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top