
– प्रद्युत बरदलै पर हमला कांग्रेस की साजिश: दिलीप सैकिया
गुवाहाटी, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने मांग की है कि चरमपंथी और सांप्रदायिक टिप्पणी करने के कारण अखिल गोगोई को भविष्य में किसी भी चुनाव में भाग लेने से प्रतिबंधित किया जाए। दरंग-उदालगुरी से सांसद सैकिया ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि भाजपा ने अखिल गोगोई के मुस्लिम मतदाताओं को भाजपा को वोट न देने के आह्वान पर चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है।
सैकिया ने अखिल गोगोई की टिप्पणी को अनुचित, असंवेदनशील और तुष्टिकरण की राजनीति का चरम उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि जिस शिवसागर जैसे गौरवशाली ऐतिहासिक क्षेत्र से गोगोई विधायक हैं, वहां से चुना गया व्यक्ति मुगलों का पक्ष ले रहा है, यह असमिया गर्व के लिए एक बड़ा अपमान है। सैकिया ने कहा कि स्वाभिमानी असमिया जनता ने गोगोई की इस टिप्पणी पर घोर निंदा की है।
उल्लेखनीय है कि सैकिया के निर्देश पर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक भट्टाचार्य शामिल थे, ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा और गोगोई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
दूसरी ओर, कांग्रेस नेता और सांसद प्रद्युत बरदलै की कार पर असामाजिक तत्वों द्वारा हुए हमले को लेकर भाजपा असम प्रदेश ने घटना की कड़ी निंदा की है। हालांकि, दिलीप सैकिया ने मुख्यमंत्री को इस विवाद में घसीटने के प्रयासों को सख्ती से खारिज कर दिया।
उन्होंने सवाल उठाया कि पंचायत चुनाव प्रचार में लगे अन्य किसी कांग्रेस नेता के साथ इस प्रकार की घटना नहीं हुई, जिससे यह संदेह पैदा होता है कि कांग्रेस के भीतर पैसा दो, टिकट लो जैसी शिकायतों से नाराज कार्यकर्ता ही इसके पीछे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेस नेताओं ने भी इस पर सवाल उठाए हैं।
सैकिया ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच के आदेश पहले ही दे दिए हैं। साथ ही उन्होंने आशंका जताई कि यह हमला कांग्रेस द्वारा पूर्व नियोजित साजिश भी हो सकती है, जिसका उद्देश्य भाजपा की छवि को धूमिल करना है। सैकिया ने स्पष्ट किया कि भाजपा पार्टी और सरकार दोनों ने कभी भी विपक्षी नेताओं या कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा को प्रोत्साहित नहीं किया है।
उल्लेखनीय है कि इस हमले के सिलसिले में नगांव के पुलिस अधीक्षक ने आज स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस सांसद प्रद्युत बरदलै पर हमला कांग्रेस के नेता द्वारा ही किया गया था।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
