Assam

जनहितैषी, सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और विकसित भारत का आकांक्षित बजट: दिलीप सैकिया

केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया की तस्वीर।

गुवाहाटी, 01 फरवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत केंद्रीय बजट को जनहितैषी, सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और विकसित भारत का आकांक्षित बजट बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट देश की आर्थिक संरचना को एक नई दिशा देने के साथ-साथ भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की यात्रा को एक नई गति प्रदान करेगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ऐसा कल्याणकारी बजट देने के लिए धन्यवाद् दिया और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। साथ ही, बजट निर्माण प्रक्रिया से जुड़े वित्त मंत्रालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की भी सराहना की।

उन्होंने कहा कि 2025-26 के केंद्रीय बजट में सबसे महत्वपूर्ण घोषणा आयकर से जुड़ी रही। वित्त मंत्री द्वारा आयकर छूट की सीमा को 12 लाख रुपये तक बढ़ाने की घोषणा को ऐतिहासिक बताते हुए सैकिया ने कहा कि इससे देश के 50 करोड़ से अधिक मध्यम वर्गीय नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि 2014 तक कांग्रेस शासन में यह सीमा मात्र 2.50 लाख रुपये थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार मध्यम वर्ग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शा रही है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निर्मला सीतारमण के इस बजट से असम को भी विशेष लाभ मिलेगा। उत्तर पूर्व के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए बजट में नामरूप में यूरिया खाद कारखाना स्थापित करने की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री के अनुसार, इस कारखाने में प्रतिवर्ष 12.7 लाख मैट्रिक टन उर्वरक का उत्पादन होगा, जिससे असम के चाय उद्योग और कृषि क्षेत्र को बड़ी मदद मिलेगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top