Assam

राभा हाजोंग में चुनावी रैली में उमड़ी भारी भीड़, एनडीए की प्रचंड लहर: दिलीप सैकिया

राभा हाजोंग में चुनावी रैली के दौरान दिलीप सैकिया।

गुवाहाटी, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दिलीप सैकिया ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार राभा हाजोंग क्षेत्र की सुरक्षा और विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने राभा हाजोंग क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है और सभी समुदायों के बीच समरसता को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहे हैं। राभा हाजोंग स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य टंकेश्वर राभा के नेतृत्व में क्षेत्र में एक नई विकास लहर आई है।

आज की चुनावी रैली में जनता के अपार उत्साह को देखते हुए सैकिया ने विश्वास व्यक्त किया कि 2 अप्रैल को होने वाले राभा हाजोंग स्वायत्त परिषद चुनाव में एनडीए प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सैकिया रविवार को 15 नंबर आगिया निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए समर्थित और भाजपा नामित प्रत्याशी सुचित्रा नाथ के समर्थन में आयोजित एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर भाजपा ग्वालपाड़ा जिला इकाई के अध्यक्ष दिपांक कुमार नाथ और प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष राकेश दास भी उपस्थित रहे।

रैली के दौरान अखिल असम छात्र संघ सहित विभिन्न संगठनों के कई स्थानीय नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने इन नए सदस्यों का पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया।

आगिया रैली के बाद, सैकिया ने दो और बड़ी सभाओं में भाग लिया—एक 2 नंबर कथकुठी निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी भैरव चंद्र कछारी के समर्थन में और दूसरी 22 नंबर बंदापारा निर्वाचन क्षेत्र से मेघाली राभा के समर्थन में।

अंबुक में आयोजित कथकुठी रैली में अखिल राभा छात्र संघ के अध्यक्ष मोती लाल बक्शा सहित कई प्रमुख नेता और एनडीए पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top