West Bengal

सिलीगुड़ी पहुंचे दिलीप घोष, सीमांत इलाके का लिया जायजा 

सिलीगुड़ी पहुंचे दिलीप घोष, सीमांत इलाके का लिया जायजा

सिलीगुड़ी, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इस समय भाजपा नेता दिलीप घोष उत्तर बंगाल दौरे पर है। अपने दौरे के दौरान शनिवार को दिलीप घोष सिलीगुड़ी पहुंचे। सुबह सिलीगुड़ी में चाय की चुस्की के साथ आम लोगों से बात किये। इसके बाद दिलीप घोष सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा के सीमावर्ती जलास निज़ामतारा अंचल के निर्मलजोत गांव में भाजपा के सदस्यता अभियान में शामिल हुए।

इस दिन दिलीप घोष ने आम लोगों से बातचीत करने के साथ ही मोदी सरकार के विकास पर प्रकाश डाला। घोष ने आम लोगों से बात भी किये। बाद में वह भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति की जांच करने के लिए महानंदा बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) पर गए। वहां उन्होंने बीएसएफ जवानों से बात किये।अपने कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि इस वक्त बांग्लादेश की स्थिति कुछ ठीक नहीं है। बांग्लादेश में कट्टरपंथियों का शासन हो गया है। जिस वजह से भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके के स्थिति के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल यहां की स्थिति सामान्य है। लोगों को कोई परेशानी नहीं हो रही है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top