West Bengal

दिलीप घोष ने वीर बाल दिवस पर दो बहादुर बालकों को दी श्रद्धांजलि

पश्चिम बंगाल के पूर्व भाजपा अध्यक्ष और वर्तमान में केंद्रीय भाजपा नेता दिलीप घोष

कोलकाता, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के पूर्व भाजपा अध्यक्ष और वर्तमान में केंद्रीय भाजपा नेता दिलीप घोष ने वीर बाल दिवस पर दो वीर बालकों को श्रद्धांजलि दी।

दिलीपबाबू ने गुरुवार को अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि इस दिन, मुगलों ने दसवें सिख गुरु गोबिंद सिंह के पांच और आठ वर्षीय पुत्रों जोरावर सिंह और फतेह सिंह का जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की थी। उन्होंने इसका विरोध करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। औरंगजेब ने इन दोनों वीर बालकों को जिंदा दफना दिया। वीर बाल दिवस पर उनके असीम साहस को नमन।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top