Uttar Pradesh

बारिश से बीबीहटिया पत्थर गली में जर्जर मकान गिरा,कोई हताहत नहीं

गिरा मकान मौके पर पुलिस अफसर: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,03 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कोतवाली थाना क्षेत्र के बीबीहटिया पत्थरगली में गुरुवार भोर में बारिश के चलते जर्जर मकान अचानक भहरा कर गिर गया। संयोग ही रहा कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। मकान के नीचे गली में खड़े तीन दोपहिया वाहन मलबे में दब गए। सूचना पाकर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।

एनडीआरएफ की टीम ने मलबे में दबे वाहनों को निकलवाया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि जर्जर मकान में रहने वाले तीन किराएदार इसके गिरने का अंदाजा लगा पहले ही पड़ोसी के छत से सुरक्षित बाहर निकल गए थे। जर्जर मकान पर नगर निगम की ओर से खाली करने के लिए पहले ही नोटिस चस्पा किया गया था।

भवन स्वामी रामचंद्र ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि मकान जर्जर स्थिति में होने के कारण वह इसमें नही रहते थे। मकान में लंबे समय से तीन किराएदार अशोक यादव, विनोद कुमार गौड़ और मोहन कुमार विश्वकर्मा अपने परिवारों के साथ रह रहे थे। आज मकान का आगे का हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया, यह देख तीनों किरायेदार मकान के पिछले हिस्से से पड़ोसी के छत के रास्ते सुरक्षित निकल गए।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top