Haryana

दिग्विजय चौटाला व विकास एक दूसरे के पर्याय: सांसद हनुमान बेनीवाल

दिग्विजय चौटाला ,: सांसद हनुमान बेनीवाल हाथा उठाा कर लाेगाे का अभािवादन्

कहा, किसान, कमेरे व गरीब की बुलंद आवाज हैं दिग्विजय चौटाला

जेजेपी एएसपी गठबंधन की चाबी बगैर नहीं खुलेगा हरियाणा विस का ताला

सिरसा, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । डबवाली हलके गांव बनवाला में चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन जेजेपी-एएसपी की संयुक्त रैली का आयोजित की गई जिसमें राजस्थान के नागोर संसदीय क्षेत्र से सांसद हनुमान बेनीवाल बतौर मुख्यातिथि पहुंचे और डबवाली से जेजेपी एएसपी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला के समर्थन में की वोटों की अपील की।

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि दिग्विजय सिंह चौटाला में नए नेतृत्व की क्षमता है और जनआशीर्वाद से हरियाणा विधानसभा पहुंचकर वे डबवाली हलके के लिए विकास के नए रास्ते खोलेंगे। उन्होंने प्रदेश में भाजपा शासन के दौरान पैदा हुए हालात का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने अपने दस साल के शासन और उससे पूर्व कांग्रेस ने अपने दस साल के शासन में प्रदेश को दोनों हाथों से जमकर लूटा, इसलिए अब उन्हें सत्ता से दूर रखना प्रत्येक मतदाता की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने दिग्विजय चौटाला को हर वर्ग की आवाज बताते हुए कहा कि विकास व दिग्विजय सिंह चौटाला एक दूसरे के पर्याय हैं।

उन्होंने दिग्विजय चौटाला को किसानों, कमेरे व गरीबों के लिए एक मजबूत आवाज बताया। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा प्रदेश को कमजोर किया। हरियाणा व हरियाणावासियों को मजबूत बनाने के लिए यह सभी के लिए आवश्यक है कि वे अपना आशीर्वाद देकर उन्हें हरियाणा विधानसभा भेजें। इनकी इनकी चाबी के बिना इस बार भी हरियाणा विधानसभा का ताला नहीं खुलेगा।

इस विशाल जनसभा में वरिष्ठ नेताओं के संबोधन से पूर्व राजस्थान की जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रीटा चौधरी व जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने भी अपना संबोधन देते हुए जेजेपी एएसपी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला को इलाके के विकास के लिए रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर

Most Popular

To Top