Uttrakhand

भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पन्त का 137वें जयंती पर गणमान्य लोग करेंगे शिरकत

हल्द्वानी, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंडित गोविंद बल्लभ पन्त के 137वें जयंती को लेकर आयोजन समिति द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। समिति के अनुसार जन्मदिवस समारोह में कई गणमान्य लोग शिरकत करेंगे। दिल्ली में 12वीं लोकसभा सांसद एवं श्री पंत की पुत्रवधू इला पन्त पौत्र सुनील पन्त सहित, प्रमुख राजनीतिज्ञ मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

पन्त जी के जयन्ती के मुख्य संयोजक पूरन सिंह मेहरा ने नगर वासियों से अपील की है कि वह पन्त पार्क में प्रातः 10ः30 बजे पन्त जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करें। उन्हाेंने बताया कि नैनीताल में गोविन्द बल्लभ पंत पार्क मल्लीताल में भव्यता के साथ कार्यक्रम आयाेजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न राजनैतिक दलों के लोगों सहित सामाजिक कार्यकर्ता व संगठन के लोग भाग लेंगे। इस दौरान नैनीताल शहर व उसके आसपास के स्कूली बच्चों द्वारा समारोह में विभिन्न प्रस्तुतियाँ दी जायेगी।

उल्लेखनीय है कि पंडित पन्त के गृह मंत्री रहते हुए भारतीय संविधान में हिंदी भाषा को राष्ट्र भाषा का दर्जा दिलाने और जमींदारी प्रथा को खत्म कराने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। भारत रत्न भारत उनके काल में ही आरम्भ किया गया।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top