RAJASTHAN

डिजिटल टिकटिंग से बदलेगा यात्रा का अनुभव, समय की बचत के साथ रेलवे की कार्यक्षमक्षा भी बढ़ेगी : भूपेश यादव

डिजिटल टिकटिंग से बदलेगा यात्रा का अनुभव, समय की बचत के साथ रेलवे की कार्यक्षमक्षा भी बढ़ेगी : भूपेश यादव

बीकानेर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय रेलवे के डिजिटलीकरण के प्रयासों में एक और कदम बढ़ाते हुए, अब यात्री यूटीएस एप के माध्यम से कहीं से भी जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव ने बातचीत में बताया कि इस पहल से यात्रियों को टिकट लेने के लिए लाइन में लगने या इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी। यह न केवल समय की बचत करेगा, बल्कि रेलवे की कार्यक्षमता को भी बढ़ाएगा। रेलवे का ध्यान यात्री सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ राजस्व वृद्धि पर भी केंद्रित है। “जैसे-जैसे अमृत भारत स्टेशन बनते जाएंगे, रेलवे की संपत्तियों को वाणिज्यिक उपयोग में लाया जाएगा,” उन्होंने कहा। रेलवे स्टेशन पर यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई योजनाएं तैयार की गई हैं।

यादव ने बताया कि रेलवे ओवरक्राउडिंग पर नियंत्रण के लिए ठोस प्रयास कर रहा है। इसके अलावा, गुड्स रेवेन्यू बढ़ाने के लिए नए गुड्स शेड्स बनाए जा रहे हैं, साथ ही पानी की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। ट्रांसपोर्ट में किसी प्रकार की बाधा न हो, इसके लिए प्लेटफॉर्म पर उच्च गुणवत्ता वाली सीसी रोड तैयार की जा रही है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त प्लेटफॉर्म, शुद्ध पेयजल, कुर्सियां, पंखे और अन्य बुनियादी संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि बेहतर अनाउंसमेंट सिस्टम पर काम जारी है ताकि यात्रियों को हर प्रकार की जानकारी समय पर मिल सके।

यादव के अनुसार डिजिटलीकरण के इस नए कदम के साथ, रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना और उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाना है। भूपेश यादव के अनुसार यह सिर्फ रेलवे की आय बढ़ाने का प्रयास नहीं, बल्कि यात्री अनुभव को नई ऊंचाई पर ले जाने का हमारा प्रयास है। डिजिटल टिकटिंग और यात्री सुविधाओं के इस विस्तार से न केवल रेलवे की आय में वृद्धि होगी, बल्कि यह यात्रियों के लिए एक सहज और आरामदायक अनुभव सुनिश्चित करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top