Uttar Pradesh

आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है डिजिटल मार्केटिंग : डॉ भगवती प्रसाद

डिजिटल मार्केटिंग  सिर्फ व्यापार ही नहीं समाज के हर वर्ग को है आवश्यकता : डॉ भगवती प्रसाद

कानपुर, 25फरवरी (Udaipur Kiran) डिजिटल मार्केटिंग सिर्फ व्यापार ही नहीं समाज के हर वर्ग में जरूरी है। यह बातें मंगलवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग में पांच दिवसीय कार्यशाला के आयोजन में मुख्य अतिथि एफएफडीसी कन्नौज के निदेशक डॉ भगवती प्रसाद शुक्ला ने कही।

उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता एफएफडीसी कन्नौज के निदेशक डॉ भगवती प्रसाद शुक्ला ने डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी और बताया कि कैसे महिलाएं और लड़कियां डिजिटल प्लेटफार्मों का उपयोग करके अपने छोटे व्यवसायों को प्रमोट कर सकती हैं। उन्होंने इसे ं बताया और छात्राओं को इस क्षेत्र में कदम रखने के लिए प्रेरित किया।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के नवाचार अधिकारी डॉ. अनिल त्रिपाठी ने डिजिटल मार्केटिंग के भविष्य और इसमें छिपे अवसरों पर बात करते हुए कहा, डिजिटल मार्केटिंग अब केवल व्यापार और विज्ञापन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के हर वर्ग के लिए एक सशक्त माध्यम बन चुका है।

कार्यशाला के संयोजक डॉ. दिवाकर अवस्थी ने इस पांच दिवसीय डिजिटल मार्केटिंग कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में बताया कि एफिलिएट मार्केटिंग, सोशल मीडिया, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ), ईमेल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, ब्लॉगिंग, यूट्यूब और फेसबुक-इंस्टा थंबनेल क्रियेटर, ई-कॉमर्स वेबसाइट डेवलपर की फील्ड में कैसे काम कर सकते हो, इसकी ट्रेनिंग दी जायेगी।

विभागाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि यह कार्यशाला छात्राओं को डिजिटल दुनिया में कदम रखने और अपने करियर को नई दिशा देने का शानदार अवसर प्रदान करेगी।

कार्यशाला में डॉ. जितेंद्र डबराल, डॉ. ओमशंकर गुप्ता, डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. रश्मि गौतम, प्रेमकिशोर शुक्ला, सागर कनौजिया, और बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top