लखनऊ, 16
जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षकों की
डिजिटल हाजिरी स्थगित कर दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार
सिंह ने शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद यह आदेश दिया। एक कमेटी गठित की जाएगी। वह कमेटी शिक्षकों की समस्याओं को
सुनेगी ओर समाधान का रास्ता भी निकालेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को शिक्षकों की
समस्या का हल ढूढ़ने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि जिलाधिकारी और बेसिक
शिक्षा अधिकारी शिक्षकों से संवाद स्थापित करें और उनकी समस्याएं सुनकर शासन को
भेजें ताकि उनका समाधान किया जा सके।
योगी सरकार ने प्रदेश के लगभग डेढ़ लाख बेसिक विद्यालयों में
शिक्षकों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था लागू
करने के आदेश दिए थे। आठ जुलाई से शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी लगानी थी। बेसिक
शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक इसका विरोध कर रहे थे। जिलों में मुख्यमंत्री को
संबोधित ज्ञापन सौंप रहे थे। शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर बड़े आंदोलन की चेतानी दी थी। उनका
आंदोलन बड़ा रूप ले, इससे पहले ही मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की
समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया था।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला / बृजनंदन यादव / पवन कुमार श्रीवास्तव