Haryana

हरियाणा की बसों के टाइम टेबल के लिए बनेगा डिजिटल एप

परिवहन मंत्री अनिल विज ने ली अधिकारियों की बैठक

चंडीगढ़, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी सरकारी बस किसी प्राइवेट होटल या ढाबे पर नहीं रुकनी चाहिए। इसके लिए हरियाणा सरकार ने अधिकृत एवं पर्यटन विभाग के ढाबों पर ही बसों को रोकने के

निर्देश दिए हैं। साथ ही बसों के टाइम टेबल के लिए एक डिजिटल एप भी बनाने के निर्देश दिए हैं।

परिवहन मंत्री मंगलवार को चंडीगढ़ में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि अक्सर बस चालक अपने स्वार्थों के चलते प्राइवेट होटलों व ढाबों पर बसों को रोकते हैं। जिससे सरकार व यात्रियों को नुकसान हो रहा है। अब कोई भी बस प्राइवेट ढाबे पर नहीं रुकेगी। उन्होंने कहा कि रोडवेज के सभी महाप्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह बस अड्डों पर पंखों व लाइट के अलावा पानी की व्यवस्था और शौचालय की सफाई को सुनिश्चित करें और वह अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले बस अड्डों की नियमित जांच करें।

विज ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रदेश में अभियान चलाकर बगैर नंबर प्लेट चल रहे वाहनों को जब्त करें। इसके अलावा बगैर परमिट तथा परमिट के उलट रूटों पर चलने वाली निजी बसों की भी जांच की जाए। उन्होंने बस यात्रियों की सुविधा के लिए बस टाइम टेबल के लिए एक डिजिटल एप बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। विज ने कहा कि बस अड्डों पर खाद्य पदार्थ बेचने वाली दुकानों की जांच करने तथा सैंपलिंग के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा अधिकारियों को आईआरसीटीसी की तर्ज पर बसों में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में अधिकारियों से प्रदेश में सडक़ दुर्घटनाओं के मद्देनजर ब्लैक स्पॉट चिन्हित करके रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा बसों की फिटनेस जांच के लिए आधुनिक उपकरण खरीदने के निर्देश दिए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top