Delhi

एमसीडी में डिजीलॉकर लागू, नागरिकों को मिलेगी डिजिटल सुविधा

दिल्ली नगर निगम (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में बुधवार को डिजीलॉकर के साथ जन्म प्रमाणपत्रों के एकीकरण की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक लागू किया गया। इस पहल के तहत अब नागरिकों को अपने बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए नगर निगम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। प्रमाणपत्र सीधे डिजीलॉकर में उपलब्ध होंगे, जिससे लोगों को समय और कागजी कार्रवाई से राहत मिलेगी।

यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि यह सुविधा सौ दिनों के ‘विकसित दिल्ली कार्यक्रम’ के प्रस्ताव का भी एक अभिन्न हिस्सा है, जिसे अब प्रभावी रूप से लागू किया गया है।

एमसीडी में किसी नवजात का जन्म पंजीकृत होता है, संबंधित प्रमाणपत्र स्वतः ही संबंधित नागरिक के डिजीलॉकर अकाउंट में अपलोड हो जाएगा। नागरिक अपने आधार नंबर या मोबाइल नंबर के माध्यम से डिजीलॉकर में लॉग-इन कर आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। स्कूल में दाखिला, पासपोर्ट बनवाने, आधार पंजीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में यह सुविधा लाभकारी सिद्ध होगी।

एमसीडी अधिकारियों के अनुसार यह कदम डिजिटल इंडिया अभियान को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है और इससे प्रशासनिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति भी आएगी।

यह सेवा न केवल सुविधाजनक है बल्कि प्रमाणपत्र की प्रमाणिकता भी सुनिश्चित करती है।

इस पहल से नागरिकों की सुविधा में उल्लेखनीय सुधार होगा और सरकार की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के प्रति प्रतिबद्धता और सुदृढ़ होगी। दिल्ली नगर निगम द्वारा जनता के बीच इस सुविधा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष प्रचार अभियान भी चलाया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top