Bihar

अनुसन्धान मे लापरवाही बरतने के आरोप में दरोगा मंदन को डीआईजी ने किया निलंबित

निलंबित दरोगा मंदन कुमार

-रिटायर्ड सैनिक प्रभु हत्याकांड में हुई करवाई

पूर्वी चंपारण, 21 मई (Udaipur Kiran) । जिले के तुरकौलिया थाना के दरोगा मंदन कुमार को अनुसंधान मे लापरवाही बरतने के आरोप में डीआईजी बेतिया हरिकिशोर राय ने निलंबित कर दिया है। दारोगा मंदन कुमार पर आरोप है कि वह रिटायर्ड सैनिक प्रभु सिंह हत्याकांड में आरोपित मुखिया अशरफ आलम को केस में सहयोग कर रहे थे।,जिसकी शिकायत मृतक रिटायर्ड सैनिक रघुनाथपुर के प्रभु सिंह के पुत्र आनंद कुमार ने डीआईजी को आवेदन देकर किया था।

आवेदन में रिटायर्ड सैनिक के पुत्र आनंद कुमार ने कहा था कि अनुसंधानकर्ता दारोगा मंदन कोर्ट मे डायरी समर्पित कर कहा था कि आरोपी मुखिया अशरफ पर कोई भी आपराधिक मुकदमा नहीं है, जबकि आनंद ने लिखित शिकायत में कहा था की मुखिया पर पूर्व से 9 आपराधिक मुकदमा है व कई मुकदमे कोर्ट में लंबित है। डीआईजी ने आवेदन के आलोक में जांच कराया। मामला सही पाए जाने पर दारोगा मंदन पर करवाई किया है।

मालूम हो की 26 मार्च को इलाज के दौरान रिटायर्ड सैनिक प्रभु की एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। मामले में मृतक सैनिक के पुत्र आनंद कुमार ने थाना में आवेदन देकर शंकरसरैया उत्तरी के मुखिया अशरफ आलम पर जहर देकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमे कहा गया था कि उधार रूपये हड़पने के लिए मुखिया ने मेरे पिता को जहर देकर हत्या कर दिया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि अनुसन्धान मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top