जम्मू, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पहलगाम आतंकी हमले के एक सप्ताह बाद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जम्मू के निकट प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का दौरा किया और सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा की।
पुलिस उप महानिरीक्षक, डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज श्रीधर पाटिल ने उधमपुर और रामबन जिलों के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पुराने संरेखण पर स्थित पत्नीटॉप और उससे सटे नत्थाटॉप और सनासर का दौरा किया जहां साल भर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलबीर सिंह और पत्नीटॉप विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधियों और पर्यटन विभाग के अधिकारियों सहित अन्य पुलिस और नागरिक अधिकारियों के साथ डीआईजी ने आगंतुकों की सुरक्षा के लिए किए गए सुरक्षा उपायों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लागू सुरक्षा उपायों का विस्तृत मूल्यांकन करने के बाद पाटिल ने विभिन्न होटल संघों, ट्रेकिंग संघों और पूर्व सरपंचों सहित स्थानीय निवासियों के प्रतिनिधियों के साथ एक संवादात्मक बैठक भी की।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिभागियों को जनता की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए सुरक्षा प्रबंधों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हितधारकों के बीच तालमेल बढ़ाने के अलावा उठाए जाने वाले अतिरिक्त कदमों पर भी चर्चा की गई। डीआईजी ने आगंतुकों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि अधिकारियों ने पुलिस और नागरिक प्रशासन के बीच समन्वय बढ़ाने, निगरानी में सुधार करने और आगामी पीक सीजन के लिए कानून-व्यवस्था बनाए रखने की रणनीतियों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह दौरा देश भर के पर्यटकों के लिए पत्नीटॉप, नत्थाटॉप और सनासर को सुरक्षित गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
