जम्मू,25 जनवरी (Udaipur Kiran) । गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जम्मू, सांबा और कठुआ में डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने विशेष तौर पर चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में मुख्य स्थलों एमएमए स्टेडियम जम्मू, स्पोर्ट स्टेडियम सांबा और स्पोर्ट स्टेडियम कठुआ सहित गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी के संबंध में जांच की । साथ ही उन्हाेंने बठिंडी, सैनिक कॉलोनी, चट्टा, परमंडल मोड, बारी ब्राह्मणा, विजयपुर, सांबा रेलवे स्टेशन, नाका लोदी मोड, दयाला चक, राजबाग, नगरी, बम्ब्याल, बसोहली और बिलावर, मानसर, धार रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग जम्मू से कठुआ में वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के संबंध में संबंधित एसएसपी और अन्य अधिकारियों के साथ जांच की।
उन्होंने किसी भी संभावित खतरे और चुनौतियों से निपटने के लिए सुरक्षा उपायों की सावधानीपूर्वक योजना और निष्पादन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। सभी अधिकारियों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में अन्य हितधारकों के साथ समन्वय में ऑपरेशन थर्ड आई को लागू करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि उनके जिम्मेदारी वाले क्षेत्र में अचूक सुरक्षा हो सके।
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता