जम्मू, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य और आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जेएसके रेंज के डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने कठुआ, सांबा और जम्मू जिलों के सीमावर्ती इलाकों का साेमवार देर रात औचक निरीक्षण किया।
अपने दौरे के दौरान डीआईजी हीरानगर के लोंडी मोड़ पर रुके, जहां उन्होंने एसएचओ इंस्पेक्टर अरुण कौल और बॉर्डर पुलिस पोस्ट (बीपीपी) के अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने चक दुलमा बीओपी पोस्ट पर बीएसएफ अधिकारियों से भी मुलाकात की और राजपुरा में बीपीपी पर सुरक्षा जांच की।
सांबा में एसएचओ इंस्पेक्टर सिकंदर सिंह ने डीआईजी शिव कुमार को बॉर्डर पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी और पुराने रूट तथा पिछली घटनाओं पर चर्चा की। बाद में डीआईजी ने नरसिंह मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की, जहां खास तौर पर सीमावर्ती इलाकों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
पूरे दौरे में एसएसपी विनय कुमार डीआईजी शिव कुमार के साथ रहे और आगामी चुनावों की तैयारियों और सुरक्षा उपायों का विस्तृत विवरण दिया।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह