Bihar

डीआईजी हरिकिशोर राय ने थानेदार समेत 5 पुलिसकर्मियो को किया निलंबित

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,23फरवरी (Udaipur Kiran) ।चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी हरिकिशोर राय ने एक बार फिर कार्य में शिथिलता बरतने वाले लापरवाह पुलिस पदाधिकारियो पर बड़ी कार्रवाई की है।

डीआईजी ने गड़हिया थानेदार सहित 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इन पर एक वर्ष बाद भी 40 कांडों का प्रभार नहीं देने का आरोप है। इस कार्रवाई से कांड का प्रभार नहीं देने वाले और पाॅकेट डिस्पोजल करने वाले पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप व्याप्त है।

उल्लेखनीय है,कि गड़हिया थानेदार राजीव रंजन कुमार द्वारा एक वर्ष पूर्व हरैया थाना से स्थानांतरित होने के बाद भी 40 कांडों का प्रभार नहीं दिया गया था। इसके अलावा, छौड़ादानो के दरोगा शिवजी सिंह, पचपकड़ी थाना के ब्रजभूषण सिंह, जय बजरंग थाना के संजय कुमार सिंह और रक्सौल थाना के दरोगा संजय कुमार सिंह को भी डीआईजी द्वारा कांडों का प्रभार नहीं देने के कारण निलंबित किया है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा उक्त कारवाई से कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को सबक मिलेगा और वे अपने कर्तव्यों के प्रति अधिक सजग होगे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top