Bihar

डीआईजी ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 40 गुम मोबाइल को लोगों को किया सुपुर्द

ऑपरेशन मुस्कान

सहरसा, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

सहरसा पुलिस लगातार लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के पुरी टीम तत्परता से जुटी है।जिसके तहत गुरुवार को कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार ने बीते कुछ दिन पूर्व गुम हुए 40 मोबाइल को फिर से ढूंढ कर उनके सही मालिक को वापस किया।

हजारों रुपये के गुम हुए मोबाइल को फिर से वापस पाकर लोगों ने डीआईजी और सहरसा पुलिस को धन्यवाद कहा है। बिहार पुलिस सप्ताह के समापन के अवसर पर पुलिस केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसपी हिमांशु सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मोबाइल वापस किया गया था। डीआईजी मनोज कुमार ने बताया कि बीते 22 फरवरी से पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार 27 फरवरी को इसका समापन होना तय था। इसके उपलक्ष्य में पुलिस लाइन में वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया था।

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत सहरसा पुलिस की उपलब्धि काफी बेहतर रही है। बीते एक साल में अब तक कुल 22 लाख के गुम हुए मोबाइल को फिर से ढूंढ कर उनके सही मालिक तक पहुंचाया गया है। आज भी कुल 40 गुम हुए मोबाइल जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख 30 हजार रुपए होती है। वह लोगों को वापस की जा रही है। गुम हुए मोबाइल को वापस पा कर लोगों ने खुशी जाहिर की है।सहरसा पुलिस के प्रति अनुग्रह भी व्यक्त किया है। पुलिस को भी लोगों का काम करके खुशी मिलती है। उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। पब्लिक का सेवा ही हमारा उद्देश्य है। हम जो कुछ भी करते हैं। उसका केंद्र बिंदु पब्लिक है। बड़ी खुशी की बात है कि सहरसा पुलिस लोगों की कसौटी पर खड़ा उतर रही है। खासकर सहरसा जिला पुलिस कप्तान हिमांशु और उनकी टीम को इसके लिए बधाई देता हूं।

डीआईजी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी को भी अच्छा लगता है। जब पब्लिक उनके कृत्य पर कृतज्ञ होती है। अनुग्रह व्यक्त करती है। एक बार फिर पूरी टीम को बधाई है।ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी सहरसा पुलिस द्वारा दो पेज में कुल 110 मोबाइल की वापसी की गई थी। जिसके तहत बीते साल 2024 के 16 अगस्त को कुल 70 मोबाइल जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख 50 हजार रुपए थी। वह वापस की गई थी। साथ ही दूसरे पेज में बीते साल 24 के ही 2 नवंबर को कुल 40 मोबाइल को लोगों को वापस किया गया था। जिसकी भी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपए थी।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top