Uttar Pradesh

राष्ट्र निर्माता शिक्षकों के निर्माण में अग्रसर है डायट : सुरेन्द्र चौधरी

भूमि पूजन

–डायट में 7.49 करोड़ की लागत से बनेगा तीन मंजिला भवन : डायट प्राचार्य

प्रयागराज, 02 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ’सेंटर आफ एक्सीलेंस’ के तहत पहले चरण में चयनित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज में नवीन प्रशासनिक, सह अकादमिक भवन व कार्मिक आवास बनवाया जाना है। इसके लिए बुधवार को एमएलसी सुरेंद्र चौधरी व डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने पूरे विधि विधान से भूमि पूजन किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि यह जनपद की सर्वोच्च अकादमिक संस्था है, जो राष्ट्र निर्माता शिक्षकों के निर्माण में निरंतर अग्रसर है। उन्होंने डायट के सुदृढ़ीकरण के लिए हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया। उप शिक्षा निदेशक व डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने कहा कि समस्त अकादमिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के टीम वर्क का परिणाम है कि हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 7.49 करोड़ रुपए की लागत से वन प्लस टू मंजिल का निर्माण होना है।

सेंटर आफ एक्सीलेंस कार्यक्रम प्रभारी डॉ. प्रसून कुमार सिंह व डॉ. राजेश पांडेय ने इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस दौरान प्रवक्ता डॉ. अम्बालिका मिश्र, ऋचा राय, वीरभद्र प्रताप, विवेक त्रिपाठी, अखिलेश सिंह, पंकज यादव, वर्तिका कुशवाहा, निधि मिश्र, शबनम, शशांक, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top