श्रीनगर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में “बिजली बिलों में भारी बढ़ोतरी” को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार पर निशाना साधा। हंदवाड़ा से विधायक लोन ने आज दावा किया कि बिजली के बिल करीब 50 फीसदी बढ़ गए हैं। उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि वह बिजली की समस्या पैदा कर रही है और तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने सवाल किया कि विभिन्न गांवों से आए फोन कॉल से पता चलता है कि बिजली के बिल 50 फीसदी बढ़ाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं भी उलझन में हूं कि क्या उन्होंने बिजली की दरें कम करने का वादा किया था या बढ़ाने का।
लोन ने एनसी के नेतृत्व वाली सरकार पर आरोप लगाया कि वह पुरानी चाल चल रही है जिसमें वह पहले दरें बढ़ाती है और बाद में राजनीतिक नौटंकी के तौर पर छूट देती है। उन्होंने कहा कि कल्पना कीजिए कि एक परिवार 100 रुपये बिजली शुल्क दे रहा है। वादे के मुताबिक इसे घटाकर 50 रुपये करने के बजाय वे इसे बढ़ाकर 200 कर देते हैं, फिर 50 रुपये माफ कर देते हैं जिससे उपभोक्ता को 150 रुपये चुकाने पड़ते हैं – जो चुनाव से पहले की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा है। यह राहत नहीं है; यह धोखा है। मेरा विश्वास करें, अगर वे ऐसा करते हैं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा। विद्युत विकास विभाग से तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान करते हुए लोन ने उनसे मनमाना और अनुचित टैरिफ बढ़ोतरी को रोकने का आग्रह किया।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता