Delhi

क्या इन कारणों से हुआ हादसा !

नई दिल्ली, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में शनिवार रात हुए हादसे में घायल व चश्मदीद लोगों ने रेल प्रशासन पर ही लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार महाकुंभ को देखते हुए स्टेशन में रोजाना भीड़ बढ़ रही थी। सूत्रों की मानें तो इसके पीछे 5 लापरवाहियां सामने आ रही है। रेलवे डीसीपी केपीएस ने आधिकारिक बयान में कहा कि रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे। जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई। वहीं लापरवाही का दूसरा कारण था बिना टिकट यात्रा करने वालों की भीड़। भीड़ के समय में ज्यादातर लोग बिना टिकट रेल यात्रा करते हैं। ऐसे माना जा रहा है कि इन लोगों कारण भी ज्यादा भीड़ रही।

वहीं कई चश्मदीदों ने शिकायत की कि उनके पास कंफर्म टिकट थी, लेकिन वे ट्रेन में नहीं बैठ सके। बिना टिकट वाले या जनरल टिकट वाले लोगों ने ट्रेन के दरवाजों पर भीड़ कर रखी थी। तीसरा कारण था कुछ लोगों द्वारा की गई धक्का-मुक्की। सूत्रों के अनुसार स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुबनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन लेट चल रही थी। जिसके चलते उनमें जाने वाले यात्री भी प्लेटफार्म नंबर 12-13 पर खड़े थे। इसके चलते प्लेटफार्म से लेकर सीढ़ियों पर यात्रियों भीड़ इक्ट्ठा हो गई। रात करीब साढ़े आठ बजे के आसपास प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर पहुंची। उसमें घुसने के लिए कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की शुरू की। इस धक्का-मुक्की के चलते सीढ़ियों पर खड़े हुए काफी लोग नीचे गिर गए।

चौथा कारण माना जा रहा है कि रेलवे की व्यवस्था सही से ना होना। सूत्रों की मानें तो जब भगदड़ मची तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी सही से भीड़ को काबू नहीं कर पाए। जिसके कारण हादसे ने बड़ा रूप ले लिया। पांचवां व अंतिम कारण समय पर मदद का न मिल पाना बताया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top