Uttar Pradesh

होली पर मिलेगी यात्रियों काे दिबियापुर बस स्टैंड की सौगात

फोटो

औरैया, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के लोगों को होली से पूर्व दिबियापुर में नवनिर्मित रोडवेज बस स्टैंड से दिल्ली सहित कई प्रमुख रूटों पर बस संचालन की सौगात मिल सकती है। इस तरह का संकेत शुक्रवार को यहां अत्याधुनिक रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश कुमार सिंह ने दिए।

क्षेत्रीय प्रबंधक ने 6 करोड़ से अधिक की लागत से बने अत्याधुनिक बस स्टैंड का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं और कमियां दूर कराने के निर्देश दिए। उन्हाेंने कहा कि जो भी बस स्टैंड में कमियां हैं उन्हें दूर किया जाएगा। रोडवेज बसों के संचालन के लिए कुछ नए रूट का सर्वे भी किया जा रहा है। सर्वे के आधार पर बसाें का संचालन जल्द शुरू हाे जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्र ने लखनऊ में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से भेंट कर अर्से से दिबियापुर में बनकर तैयार अत्याधुनिक रोडवेज बस स्टैंड का मुख्यमंत्री ने लोकार्पण कराने का आग्रह किया था। उन्हाेंने यहां से कई रूटाें पर बसाें के विधिवत संचालन शुरू कराने एवं जरुरी स्टॉप निर्धारित कराने की भी बात रखी। परिवहन मंत्री ने इस संबंध में रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक व अन्य अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे। इसी क्रम में

आज क्षेत्रीय प्रबंधक ने बस स्टैंड निरीरण कर अधिकारियाें काे संचालन संबंधी निर्देश दिए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top