किशनगंज,11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । डायरिया पांच साल तक के बच्चों के मौत की प्रमुख वजह है। डायरिया संबंधी मामलों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिले में 23 जुलाई से 22 सितंबर तक स्टॉप डायरिया कैंपेन संचालित किया जा रहा है। अभियान के क्रम में 0 से 05 साल तक बच्चों वाले चिह्नित परिवार के बीच ओआरएस व जिंक टैबलेट का वितरण करते हुए डायरिया से बचाव के लिये स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
अभियान का सफल संचालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार एवं सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों का बुधवार को भ्रमण करते हुए अभियान का जायजा लिया गया। इस क्रम में कई गांव के ग्रामीणों से मुखातिब होते हुए उनसे अभियान के संबंध में जरूरी पड़ताल की। विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंच कर भी उन्होंने अभियान का अनुश्रवण किया।
इस क्रम में बच्चों को डायरिया से बचाव को लेकर जरूरी सुझाव देते हुए उन्होंने अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के क्रम में एसएमसी यूनिसेफ एजाज अफजल, संबंधित प्रखंड के अस्पताल प्रबंधक, बीसीएम, बीएमसी सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहें। डॉ देवेंद्र कुमार के द्वारा सीएचसी एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भ्रमण करते हुए स्थानीय ग्रामीण, आशा कार्यकर्ता, विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से मुलाकात कर उनसे अभियान के संबंध में जरूरी पड़ताल की। उन्होंने अभियान की सफलता में उनसे उचित सहयोग व समर्थन की अपील की।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह