धर्मशाला, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल द्वारा मादक पदार्थों का दुरुपयोग और साइबर अपराध-रोकथाम और नियंत्रण विषय पर वीरवार काे एक संवाद सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में मादक पदार्थों के दुरुपयोग और साइबर अपराध जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें छात्रों को रोकथाम और नियंत्रण के उपायों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल थे।
एएसपी लखनपाल ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग और साइबर अपराध की चुनौतियों पर अमूल्य जानकारियां साझा कीं, जिससे उपस्थित लोगों पर गहरा प्रभाव पड़ा।
वहीं विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) दीपांकर शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और इन महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के महत्व पर बल दिया।
एचपीकेवी बिजनेस स्कूल के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) संजीव गुप्ता ने भी इस विषय पर अपने विचार साझा किए। लखनपाल ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए और साइबर अपराध और मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम और नियंत्रित करने के लिए के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने छात्रों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी और इनके शिकार होने से बचने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। क्लब के संयोजक डॉ. देवेश और डॉ. भावना भारद्वाज ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए छात्र स्वयंसेवकों को बधाई दी।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया