

फारबिसगंज/अररिया , 7 मार्च (Udaipur Kiran) ।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय जयप्रकाश नगर अररिया में कॉफी पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मंजुला कुमारी व्यास ने की। इस कार्यक्रम में बच्चियों को महिलाओं की समानता के साथ-साथ महिला विकास निगम द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कई जरूरी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चियों के बीच अंतरास्ट्रीय महिला दिवस का लोगोयुक्त टी-शर्ट, कैप,सनटेरी पैड आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर महिला विकास निगम अररिया से जिला परियोजना प्रबंधक अररिया लोभा कुमारी, जिला मिशन समन्वयक शोएब रूमी, जेंडर विशेषज्ञ अनुज रंजन, केंद्र प्रसाशक वर्षा रानी एवं वन स्टॉप के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
