Uttar Pradesh

होम्योपैथ में असाध्य रोगों का निदान संभव: डॉ आरएस  दुबे

स्वास्थ्य शिविर में पत्रकारों का इलाज करते चिकित्सक

वाराणसी, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से सोमवार को पराड़कर भवन में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शहर के जाने—माने चिकित्सक डॉ॰ आर॰ एस॰ दुबे एवं डॉ॰ कमल द्विवेदी समेत उनकी टीम के निर्देशन में पत्रकारों के किडनी, लीवर शुगर, बीपी, कोलेस्ट्रॉल समेत निःशुल्क ब्लड की जांच की गयी। इसके साथ ही दवा का भी वितरण किया गया।

आनन्द होम्योपैथिक क्लिनिक एवं रिसर्च सेन्टर एवं शांति फाउण्डेशन की ओर से आयोजित शिविर में सैकड़ों की संख्या में पत्रकार व उनके परिजनों ने लाभ उठाया। इस मौके पर डॉ आर॰ एस॰ दुबे ने कहा कि असाध्य रोगों का इलाज होम्योपैथ में ही सम्भव रहा है। कोरोना काल में होम्योपैथ ने मरीजों का इलाज कर सफलता पायी है। जांच में एसबीएल एवं बायोजीन लैब का भी सहयोग रहा। जिसमें प्रो॰ डा॰ हरिद्वार शर्मा, डा॰ दिलीप मिश्रा, आनन्द द्विवेदी, उत्तम पाण्डेय, अनिल यादव, संजय पाल, अनीश श्रीवास्तव, मनीष तोमर, दिनेश सिंह, आदि मौजूद थे। चिकित्सकों का स्वागत वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह एवं काशी पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top