धौलपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । देश की राजधानी दिल्ली और विभिन्न आश्रमों में रूम बुक कराने के नाम पर लोगोंं से ठगी करने के तीन शातिर साईबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंटरनेट पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करने के आरोपिताें से पुलिस ने तीन मोबाइन फोन एवं सिमकार्ड बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपिताें से विस्तार से पूछताछ की जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि भरतपुर पुलिस रेंज मे चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन एन्टी वायरस एवं असामाजिक तत्वों की धरपकड के लिए कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में धौलपुर के रीको एरिया में एक मंदिर के पास से तीन शातिर साईबर ठगों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपिताे में अनुराग मुदगल पुत्र रमेश चन्द जाति ब्राहमण उम्र 30 साल निवासी धनौरा थाना कंचनपुर जिला धौलपुर, रामजीत पुत्र द्वारिका जाति गुर्जर उम्र 23 साल निवासी रहल थाना कंचनपुर जिला धौलपुर एवं मुदस्सर पुत्र रमजान जाति मेव मुसलमान उम्र 22 साल निवासी कोलरी थाना सीकरी जिला डीग शामिल हैं। पुलिस ने उक्त ठगों के कब्जे से साईबर ठगी में प्रयुक्त तीन मोबाईल व तीन सिम कार्ड को जब्त किए हैं। एसपी ने बताया कि उक्त ठग गूगल पर फर्जी साईट बनाकर एवं उस साईट पर फर्जी नम्बर डालकर मथुरा जिले के वृंदावन में फोगाला आश्रम में रूम बुक कराने का बहाना बनाकर एवं दिल्ली में UPSC ROOM DEHLI ORN नाम से फर्जी साईट एवं टेलीग्राम एवं व्हाऐप पर ग्रुप बनाकर लोगों एवं यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को सस्ती दरों पर रूम उपलब्ध कराने के नाम पर आनलाईन एडवांस पैसे डलाकर साईबर ठगी करते थे। जिनके खिलाफ साईबर ठगी के दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों मे शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपिताें से विस्तार से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद में ठगी की कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप