Madhya Pradesh

छतरपुर : बागेश्वर धाम से सनातन पर बाेले तौकीज रजा काे धीरेन्द्र शास्त्री ने दी समझाइश

छतरपुर : बांग्लादेश पर बागेश्वर बाबा का बयान ढाका में हिंदु एक हो गए

छतरपुर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । बागेश्वर धाम में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने दीपावली मनाई। त्योहार के मौके पर उन्होंने लक्ष्मी पूजन कर दीप जलाकर, बम पटाखे फोड़ हैं। उन्होंने पहले ही कहा था कि कोई कुछ भी कहे वह बम फोड़ेंगे। साथ ही दिवाली पर पटाखे बैन करने की मांग करने वाले और हिंदू त्योहारों पर दो पक्षीए बातें करने वालों को भी जवाब देंगे। दीपावली के मौके पर पंडित धीरेन्द शास्त्री ने वैसा ही किया।

उन्होंने कहा कि जितनी चिंता देश में फैल रहे प्रदूषण के बारे में अन्य लोगों को है, उतनी चिंता हमें भी है क्योंकि हमारा यह देश है। उन्होंने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह से दिवाली से समूचा जगत जगमगा रहा है, उसी तरह सबके जीवन में उजाला बना रहे। सबका जीवन जगमगाते रहे। उन्होंने इस अवसर पर खूब आतिशबाजी की और पूरे 10 सुतली बम फोड़े।

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने टिप्पणी करते हुए मुस्लिम स्कॉलर नेता तौकीज रजा से कहा कि आपने हमारे त्योहार पर बयान दिया था तो हम आपकाे समझाइश देते हैं कि हम तो आपकी बकरीद पर नहीं बोलते। आपके पटाखों से तो हम पटाखे जलाते नहीं हैं। आपके पैसों से तो हम दिया जलाते नहीं हैं। भारत हमारा है और जितनी चिंता आपको देश की उतनी हमें भी प्रदूषण की है। जब हम आपके मजहब में नहीं बोलते तो आप हमारे मजहब में नहीं बोलिए। कोई इस तरफ से जवाब नहीं दे रहा था। हमारा उद्देश्य हिंदू.मुसलमान करना नहीं हैंए किसी भी मजहब को नीचा दिखाना नहीं हैं। हालांकि कोई हमारे सनातन धर्म के लिए बोले और सब चुप हो जाएं तो हमारा मन बहुत बुदबुदाने लगता हैं और हम कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। हमें लगता है प्रभु ने हमें कृपा इसलिए दी है और इसलिए शायद हमें भेजा है और हम अपना कार्य कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर

Most Popular

To Top