धेमाजी, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धेमाजी पुलिस का नशा विरोधी अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि धेमाजी सदर थाना पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 58.113 किलोग्राम गंजा बरामद किया।
पुलिस ने इस सफलता को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई बताया और कहा कि आगे की जांच जारी है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।
धेमाजी पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कड़े कदम उठाने की प्रतिबद्धता दोहराई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश