Uttar Pradesh

धरनारत  ई-रिक्शा चालक यूनियन अध्यक्ष भेजे गए जेल

d340c5e973c682f96d59a024085bd202_669503468.jpg

—शांतिभंग की आशंका में चालान, चालकों में आक्रोश

वाराणसी, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विभिन्न मांगों को लेकर 15 दिनों से शास्त्रीघाट पर धरना दे रहे ई-रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण सिंह काशी को पुलिस ने शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

प्रवीण को जेल भेजने की सूचना पाते ही ​ई—रिक्शा चालकों में आक्रोश व्याप्त है। ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि यूनियन अध्यक्ष के उत्पीड़न के विरोध में अब हम सड़कों पर आंदोलन करेंगे। ई—रिक्शा चालक यूनियन संघ के अध्यक्ष अपने सहयोगियों के साथ ई रिक्शा के कलर कोड के अनुसार रूटवार संचालन के विरोध में लगातार धरना दे रहे थे। पुलिस अफसरों के अनुसार ई-रिक्शा चालक यूनियन के नेता चालकों को रूटवार संचालन के विरोध में भड़का रहे थे। यूनियन के अगुवाई में चालकों ने कई दिनों तक हड़ताल भी किया था। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए ई—रिक्शा चालकों के लिए कलर के साथ रूट निर्धारित किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top